Press Releases

पीएम श्री स्कूल में बिजली जाने पर भी बाधित नही होगी छात्राओं की पढ़ाई

राजीव नगर की यूपीएचसी शत प्रतिशत सोलर पर हुई कन्वर्ट
ग्रीनहेक, प्रयोग फाउंडेशन व सीसीएसई ने सीएसआर से बदली नुहार
रेवाड़ी। स्थानीय पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में अब बिजली जाने पर भी  छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। यहां की छात्राएं अब हर समय रोशनी में न केवल डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगी बल्कि कंप्यूटर लैब में किसी भी समय कंप्यूटर चला सकेंगी। यह संभव हुआ है बावल में चल रही कंपनी ग्रीनहेक के प्रयासों से।
कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सीसीएसई व प्रयोग फाउंडेशन पंचकूला ने स्कूल में न केवल पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया है बल्कि छात्राओं को साफ व शुद्ध पानी की सुविधा के लिए यहां एक वाटर कूलर तथा वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। यह सुविधा छात्राओं को समर्पित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीनहेक वरिष्ठ अधिकारी मिथलेश कुमार व सुनील अरोड़ा ने ग्रीनहेक की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के अलावा राजीव नगर रेवाड़ी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने से यह पूरा यूपीएचसी अब सोलर में कन्वर्ट हो गया है। इसके अलावा राजीव नगर में मरीजों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए शुद्ध हवा की व्यवस्था के लिए एयर डक्ट सिस्टम भी लगाया गया है।
सीसीएसई की प्रतिनिधि अकृति कपूर ने छात्राओं को बिजली सुविधा मिलने पर कंप्यूटर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा हासिल करने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारी किशोर न्याय बोर्ड महेंद्रगढ़ जिला की सदस्या उपासना गुप्ता ने छात्राओं को नैतिक शिक्षा, मानवीय मूल्यों व स्वच्छता पर विशेष व्याख्यान दिया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्य घर अथवा मुफ्त बिजली योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में संस्था का यह एक सार्थक प्रयास है।
स्कूल प्रिंसिपल धर्मबीर यादव ने कहा कि छात्राओं को मिली इस सुविधा से स्कूल का हजारों रुपये के बिजली बिल की बचत हुई है। कार्यक्रम के दौरान प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहरा, रेवाड़ी जिला संयोजक जेम्स शुक्ला, महेंद्रगढ़ जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यूपीएचसी राजीव नगर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक ने पूरी इमारत को सोलर में कन्वर्ट करने पर आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2025 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia