Press Releases

सरकारी स्कूल के बच्चों ने हिंदी में सीखी कोडिंग

आशी हरियाणा व प्रयोग फाउंडेशन ने मिलकर किया प्रयोग
कोर्स पूरा होने पर बच्चों को दिए सर्टीफिकेट
पंचकूला।
 पंचकूला के गांव बुढनपुर स्थित सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले पांचवी कक्षा के करीब 40 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर प्रशिक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हिंदी में कोडिंग सीख कर नए आयाम स्थापित किए हैं। भविष्य में कंप्यूटर के क्षेत्र में नई तकनीक को सीखना इन विद्यार्थियों के लिए आसान हो गया है।
कोर्स पूरा करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि आशी हरियाणा द्वारा यहां पहले केवल बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाया जा रहा था, लेकिन सितंबर माह के दौरान प्रयोग फाउंडेशन व एपकॉडर की टीम ने मिलकर यहां बच्चों के हिंदी में कोडिंग का कोर्स शुरू करवाया। जिससे बीपीएल परिवारों के बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि भविष्य में इनके करियर में भी इसका लाभ मिलेगा।
स्कूली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आशी हरियाणा के उपाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह कोर्स करने के बाद सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले निम्न वर्गीय बच्चे भी आज बड़े-बड़े मॉडल स्कूलों के बच्चों की बराबरी कर रहे हैं। ट्राईसिटी में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। एपकॉडर के संस्थापक एवं सीईओ गौरव अग्रवाल व सहायक संस्थापक आशीष भट्ट ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को यह प्रशिक्षण देना किसी चुनौती से कम नहीं था। स्कूल प्रबंधकों के सहयोग से कई बच्चों ने इसमें बेहतर परिणाम दिया है। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा  ने कहा कि सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर नए शिक्षा सत्र में इस योजना का विस्तार किया जाएगा।

 
Copyright © 2025 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia