
चंडीगढ़। सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन व जॉरी हेल्थ द्वारा शुरू किए गए दान उत्सव के तहत आज चंडीगढ़ के रायपुर कलां में निर्माणाधीन वर्कशॉप के पास एक दिवसीय शिविर का आयोजन करके जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। जॉरी हेल्थ मोहाली से आए तरुण कबीर हुड्डा और विनय ने बताया कि जॉरी हेल्थ द्वारा अभियान चलाकर अपने परिसर में कर्मचारियों के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए सामान एकत्र किया गया। जिसके बाद पहले पंचकूला और अब यहां रायपुर कलां में सौ से अधिक लोगों को सर्दी के कपड़े वितरित किए गए।
प्रयोग फाउंडेशन की प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल व सलाहकार विक्रांत शर्मा ने बताया कि यहां इस समय बिहार, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल के श्रमिक काम कर रहे हैं। जिनके पास सर्दी के कपड़ों का अभाव है। जिसके चलते प्रयोग द्वारा यहां पर सामान वितरित किया गया।
प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने ट्राईसिटी में लोगों से अपील की कि आपके पास अगर कोई अच्छी हालत में सामान है और आपको उसकी जरूरत नहीं है तो आप किसी जरूरतमंद को जरूर दें। इस अवसर पर समाजसेवी रवि, लक्ष्मी व सुनील लुबाना समेत कई गणमान्य मौजूद थे।