Press Releases

अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं सामाजिक संगठन:एडीजीपी छीना

ओक डेंटल ग्रुप व प्रयोग फाउंडेशन ने कलगीधर स्कूल में लगाया मैगा मेडिकल कैंप
सैकड़ों लोगों ने कराई आंखों की जांच, डाक्टरों ने फैलाई कैंसर जागरूकता
50 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पटियाला, 29 नवंबर। पंजाब पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम.एस. छीना ने कहा है कि सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं को दायरा बढ़ाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों कोई सका लाभ मिल सके। समाज सेवी की परिभाषा को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता और यह व्यक्ति के अंदर जज्बे के बगैर संभव नहीं है।
छीना आज कनाडा में बसे भारतीयों द्वारा ओक डेंटल ग्रुप व प्रयोग फाउंडेशन के सहयोग से कलगीधर नेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मूंगो में आयोजित मैगा मेडिकल जांच कैंप का उदघाटन करने के बाद एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लाखों की संख्या में लोग विदेशों में जाकर अपना कारोबार कर रहे हैं लेकिन बहुत कम ऐसे हैं जो अपनी मातृभूमि व समाज के हित में काम कर रहे हैं। छीना ने प्रवासी भारतीय डॉ.आर.खटड़ा,डॉ.जसबीर सिंह मुंडी, हरजिंदर सिंह, राजीव शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से उन लोगों को लाभ मिलता है जो अपनी किसी भी बीमारी के लिए अस्पताल तक नहीं जा पाते हैं। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए डाक्टर जसबीर मुंडी ने ऐलान किया कि भविष्य इस तरह के कैंपों का विस्तार करते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि लोगों को घर बैठे हुए इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके।
स्कूल चेयरमैन रविंदर सिंह ने शिविर के आयोजन हेतु इस गांव के चयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा इस तरह के आयोजनों के लिए भविष्य में भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। दिन भर चले इस मैगा मेडिकल हेल्थ कैंप के दौरान डॉ.कुलवंत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम द्वारा जहां करीब 300 लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया वहीं डॉ.बलबीर खान के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने 350 रोगियों की आंखों की जांच की।  सोहाना आई अस्पताल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। 

Copyright © 2024 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia