Press Releases

शहीदों की कुर्बानी का सम्मान कर आगे बढ़े: विशाल छिब्बर

 


करनाल जेल में प्रयोग फाउंडेशन ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन 

देशभक्ति के रंग में रंगे जेल के बंदी, हाथों तिरंगा लेकर झूमे

करनाल। जिला कारागार करनाल  के अधीक्षक विशाल छिब्बर ने कहा है आजादी का अमृत महोत्सव तभी सही मायने में सार्थक होगा जब हम स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद रखकर आगे बढ़ेंगे।
छिब्बर शनिवार को प्रयोग फाउंडेशन द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी के सहयोग से जिला कारागार करनाल में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्त अतिथि भाग लेकर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी आज से प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। विशाल छिब्बर ने कहा कि जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
जेल प्रशासन के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हर घर तिरंगा अभियान में करनाल जेल भी शामिल हुई है। कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात कवि सीमा गुप्ता के मंच संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा शहनाज भारती, कंचन भल्ला, विजेंद्र चौहान, डॉ. अश्वनी शांडिल्य, व संतोष गर्ग ने आजादी दिवस से ओतप्रोत रचनाएँ पेश कर जिला कारागार का माहौल देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। 
इस अवसर टीवी के हास्य कलाकार राजीव गोल्डी ने अपनी प्रस्तुति से हंसाया वही कोरियोग्राफर शिवांगी बंसल ने सुधार घर मे बंदियों को फन गेम खिलाई ओर आजादी दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे और विजेताओ को सम्मानित किया।
इससे पहले प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया फाउंडेशन द्वारा अब तक 6310 बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। कार्य्रकम के दौरान जेल के बंदियों ने जहां रागिनी व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं जेल उपाधीक्षक शैलाक्षी भारद्वाज ने दिल दिया है जां भी देंगें पेश किया तो सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर स्वागत किया। 
इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक विवेक सांगवान, अशोक कुमार,  प्रयोग फाउंडेशन के महासचिव नवनीत शर्मा,  अंबाला जिला अध्यक्ष रितु सिंह मान, एडवोकेट सुनीता पांडेय, सुमित कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
 
 

 

Copyright © 2025 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia