जरूरतमंद बच्चों की मदद को आगे आई प्रयोग फांउडेशन
चंडीगढ़। चंडीगढ़ व हरियाणा में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रयोग फांउडेशन ने शिक्षा बैंक की स्थापना करने का ऐलान किया है। जिसकी शुरूआत सैक्टर-28 की प्रेस कालोनी में छोटी-छोटी बच्चियों को शिक्षा सामग्री देकर की गई। प्रेस कालोनी के पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव ऋषिपाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल बच्चों को समय-समय शिक्षा सामग्री मुहैया करवाई जाएगी बल्कि अभाव में रहने वाले बच्चों को आगामी सत्र से विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकें भी मुहैया करवाई जांएगी।
फांउडेशन के उपाध्यक्ष रोहित कुमार व कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि फांउडेशन द्वारा ज्वलंत विषयों पर भी सेमिनार का आयोजन करके महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हिंद संग्राम परिषद के अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने कहा कि फांउडेशन के सहयोग से निकट भविष्य में चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला जिले के गावों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को कॉपी-पैन व अन्य सामान दिया जाएगा। इस अवसर पर कोलानी की प्रधान गीता ठाकुर व समाज सेविका मोना पांडे ने प्रयोग फांउडेशन द्वारा इस अभियान की शुरूआत प्रेस कालोनी से किए जाने पर आभार व्यक्त किया।